
मोरला | राजकीय सीनियर विद्यालय मोरला में नव निर्मित प्रार्थना सभा हॉल का लोकार्पण विधायक कन्हैयालाल चौधरी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक ने मोरला गांव में होने वाले आगामी विकास कार्यों की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा की राजस्थान सरकार विकास के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने इस अवसर पर 4 लाख की लागत से बनने वाले नए सभा हॉल निर्माण करवाने की घोषणा करी। मोरला विद्यालय में NCC का बैच प्रारम्भ होते ही सभी प्रथम NCC में प्रवेश लेने वाले छात्र- छात्राओं को विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ग्रामीण भामाशाहों का सम्मान करते हुए विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं होता हैं। आज आप जैसे भामाशाहों की बदौलत ही ग्रामीण क्षेत्रों से होनहार विद्यार्थी प्रतिभा के रूप में निखर कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। प्रतिभाओं के रूप में ही होनहार विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा मिली साइकिलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मालपुरा प्रधान सरोज चौधरी, जिला परिषद सदस्य रूपचन्द आकोदिया, सरपँच परमेश्वर चौधरी, लाम्बा अध्यक्ष बन्नालाल धोबी, मालपुरा अध्यक्ष दिनेश विजय, पचेवर अध्यक्ष बालाबक्ष चौधरी, CR सीमा चौधरी, CR मधुबाला शर्मा, CR शिवराज गियाड़, CR पन्नालाल कारवाल, रोडुलाल चौधरी, पूर्व उप प्रधान राजनारायण पारीक, बार अध्यक्ष गणेश जाट, राजनारायण जांगिड़, मोनू गौतम, सरपट भैया, राजेन्द्र शर्मा, सहित सभी भाजपा नेता कार्यक्रम में उपस्तिथ थे।
मंच संचालन जगदीश गुर्जर ने किया। सभी अतिथियों का प्रधानाचार्य बालूराम गुर्जर ने सम्मान किया।
Website: www.lambaharisingh.com
Facebook: Lamba Hari Singh Facebook
Youtube: Lamba Hari Singh Youtube
No comments:
Post a Comment